सारठ में सीमेंट दुकान में चोरी : चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर किया हाथ साफ, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Edited By:  |
sarath mai cement dukan mai chori

सारठ : खबर सारठ की जहां सारठ देवघर-मुख्य पथ स्थित एनएच-114 ए पर सीएचसी के सामने कृष्णा कंस्ट्रक्शन सीमेंट दुकान से बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर करीब 5 लाख रुपये का सामान व नगदी की चोरी कर ली. घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.


घटना के सम्बन्ध में कृष्णा कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर जगदीश कुमार उर्फ बाबूधन ने बताया कि विगत दिन संध्या करीब छः बजे स्टाफ दुकान बंद कर अपना घर चला गया था. प्रत्येक दिन की भांति अगले दिन आया तो स्टाफ मुकेश झा ने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. चोरी की घटना की सूचना सारठ थाना की पुलिस को दिया गया. सूचना मिलते ही सारठ थाना प्रभारी शैलेश कुमार पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. इधर आए दिन चोरी, छिनतई की घटना से लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है.