सुपौल पहुंचे जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर : बोले- बिहार में नई व्यवस्था बनानी होगी, तभी रुकेगा पलायन
जनसुराज:-जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर मंगलवार देर शाम अररिया से मधेपुरा लौटने के दौरान जनसंपर्क अभियान के तहत सुपौल जिले पहुंचे। उन्होंने भीमपुर, सिमराही और पिपरा प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ निर्मली विधानसभा के प्रत्याशी रामप्रवेश कुमार यादव और सुपौल विधानसभा के प्रत्याशी अनिल सिंह भी मौजूद रहे।

जनसंपर्क के दौरान प्रशांत किशोर ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि बिहार के लोग रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर हैं, जबकि अब समय आ गया है कि राज्य में नई व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने कहा कि “अगर जन सुरक्षा व्यवस्था बनेगी तो लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हर व्यक्ति को अपने गांव-मोहल्ले में ही रोजगार और सम्मानजनक जीवन मिलना चाहिए।”

उन्होंने केंद्र बिहार सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाया। भ्रष्टाचार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार ने विकास की जड़ें कमजोर कर दी हैं। अब बिहार के लोगों को यह तय करना होगा कि वे किसे वोट दें, भ्रष्टाचार को या बदलाव को।”

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि “बिहार के लोगों को सस्ता डाटा नहीं, बल्कि रोजगार चाहिए। गुजरात जाकर मजदूरी करने की बजाय बिहार में ही फैक्ट्री लगनी चाहिए, ताकि युवाओं को अपने राज्य में ही काम मिले।” उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने बच्चों को शिक्षित करें और बिहार में सुधार की नई दिशा तय करने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जनसुराज का उद्देश्य राजनीति नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन है,जिससे हर घर में सम्मानजनक रोजी-रोजगार सुनिश्चित हो सके।