प्रेमिका के साथ पकड़े गए प्रेमी की जमकर धुनाई : सहरसा में हुई घटना का वीडियो हुआ वायरल

SAHARSA-बड़ी खबर सहरसा से है जहां प्रेमी जोड़े को लोगों ने पकड़ रस्सी से बांधकर जमकर की पिटाई की।यह घटना बीती रात हुई है जहां संदिग्ध अवस्था में ग्रामीणों ने प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया फिर उसके बाद उसकी जमकर लोगों ने पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रेमी पर लोग जमकर हाथ साफ करते नजर आ रहे हैं।प्रेमी अपने जान की भीख मांगते नजर आ रहा है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।वायरल में वीडियो में प्रेमिका साफ तौर से अपने प्रेमी व ग्रामीणों के सामने कह रही है मुझे मिलने के लिए मंदिर के समीप बुलाया था इसी दौरान लोगों की नजर प्रेमी जोड़े पर पड़ी जिसके बाद दोनों को एक साथ पकड़ लिया।और प्रेमी को रस्सी से बांध कर उसकी जमकर पिटाई कर दिया।ये वारयल वीडियो बिहरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने छानबीन के बाद कार्रवाई की बात कही है।