सांसद महुआ माजी सड़क हादसे में घायल : महाकुंभ से लौटने के दौरान उनकी गाड़ी लातेहार में दूसरे वाहन से टकराई

Edited By:  |
Reported By:
saansad mahuwa maaji sadak hadse mai ghaayal

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां सदर थाना क्षेत्र के डालटेनगंज-रांची मुख्यमार्ग में NH-75 पर होटवार के पास महाकुंभ स्नान कर रांची लौट रही सांसद महुआ माजी की गाड़ी सड़क किनारे खड़ी दूसरे वाहन से टक्कर हो गयी. हादसे में महुआ माजी समेत उनका बेटा और बहू घायल हो गयी. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया.

जानकारी के अनुसार महुआ माजी परिवार के साथ महाकुंभ स्नान कर रांची लौट रही थी. इसी दौरान उनकी गाड़ी की सड़क किनारे खड़ी दूसरे वाहन में टक्कर हो गयी. इस घटना में महुआ माजी समेत उनका बेटा और बहू घायल हो गई. इधर सूचना के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है. रांची के ऑर्किड अस्पताल में महुआ माजी का इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

इधर रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसडीएम उत्कर्ष गुप्ता भी ऑर्किड अस्पताल पहुंच कर महुआ माजी का हाल जाना. थोड़ी देर में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी महुआ माजी से मुलाकात करने के लिए आर्किड अस्पताल पहुंचेगी.

}