ROAD ACCIDENT : जमशेदपुर में यात्री बस की चपेट में आने से स्कूटी पर सवार महिला समेत 2 की मौत

Edited By:  |
road accident

जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां एमजीएम थाना क्षेत्र में बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला और पुरुष की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी.

बताया जा रहा है कि एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच33स्थित बड़ा बाकी के पास यात्री बस ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया. हादस में स्कूटी पर सवार महिला और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इधर घटना के बाद भागने के क्रम में बस ने स्कूटी को2किमी तक घसीटते हुए ले गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस को पीछा कर रोका और घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बिरसा नगर निवासी राजेश सोरेन और अंजना महतो के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार दोनों स्कूटी पर सवार को पारडीह की ओर जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट-