ROAD ACCIDENT : जमशेदपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार पिता-पुत्री की मौत, बेटा घायल, MGM में भर्ती
जमशेदपुर :बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार पिता और पुत्री की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने पिता और पुत्री को मृत घोषित कर दिया. घायल युवक का इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत जेम्को चौक के पास मंगलवार रात अज्ञात भारी वाहन ने स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 38 वर्षीय कृष्णा कुमार शर्मा और उनकी 19 वर्षीय बेटी अंजलि कुमारी की जान चली गई, जबकि 18 वर्षीय विक्की कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने पिता-पुत्री को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रुप से घायल विक्की कुमार का एमजीएम अस्पताल में इलाज जारी है.
जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--
}