राजद प्रदेश महासचिव संजीव राय का निधन : पार्टी कार्यालय में नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Edited By:  |
rjd pradesh mahasachiv sanjeev rai ka nidhan

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव संजीव राय का निधन हो गया. पार्टी कार्यालय में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. संजीव राय के निधन की खबर मिलते ही पूरे दल में शोक की लहर दौड़ गई. उनके सम्मान में राजद का झंडा आधा झुका दिया गया. पटना स्थित राजद राज्य कार्यालय में संजीव राय के पार्थिव शरीर के पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के नेतृत्व में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राजद के प्रदेश महासचिव संजीव राय के निधन की सूचना मिलते ही राजद का आधा झंडा इनके सम्मान में झुका दिया गया. राजद के राज्य कार्यालय में इनके पार्थिव शरीर के पहुंचते ही सारे कार्यकर्ता और नेता गमगीन माहौल में इनके पार्थिव शरीर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के नेतृत्व में पार्टी का झंडा उनके पार्थिव शरीर पर ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी,राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव,बिनु यादव,राजद नेता शैलेश कुमार यादव,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद,प्रमोद कुमार सिन्हा,पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव,प्रदेश महासचिव मदन शर्मा,बल्ली यादव,मुकुंद सिंह,नंदू यादव,केडी यादव,चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मोहित कुमार,पटना महानगर अध्यक्ष महताब आलम,चंदेश्वर प्रसाद सिंह,अफरोज आलम,रामदुलारी देवी सहित बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ता ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज ने बताया कि पारस हॉस्पिटल में संजीव राय जी का इलाज चल रहा था,कल इनके निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. परिवार के सदस्यों ने बताया कि आज पटना के दीघा स्थित जनार्दन घाट पर इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

इनके निधन पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद,पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव,सांसद डॉ. मीसा भारती सहित राजद के वरिष्ठ नेताओं ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की.

नेताओं ने कहा कि इनके निधन से राजद को अपूरणीय क्षति हुई है. ये कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, मृदुभाषी और कुशल संगठनकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए थे. नेताओं ने प्रार्थना कि है कि ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.