रियलिटी चेक में नहीं दिखा बालू का स्टॉक : एनजीटी के आदेश के बाद कोडरमा में बालू के उठाव पर 15 अक्टूबर तक लगा रोक
कोडरमा : 10 जून से एनजीटी के आदेश के बाद कोडरमा जिले में बालू के उठाव पर रोक लगा दिया गया है और यह रोक 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा. ऐसे में खनन विभाग की ओर से कई बालू डंप और डंप में बालू के स्टॉक की उपलब्धता होने की सूची जारी भी कर दी गई हैं.लेकिन रियलिटी चेक में सतगावां थाना क्षेत्र के तीन बालू डंप में बालू का स्टॉक नहीं दिखा.
सतगावां थाना क्षेत्र के यह तीनों डंप खाली पाए गए. सतगावां प्रखंड के खैरा कला में 3,00,000 सीएफटी,समलडीह डंप में 1,47,000 सीएफटी और कटैया में 19,000 सीएफटी बालू स्टॉक होने की सूची खनन विभाग की ओर से जारी की गई थी,लेकिन जब इन तीनों बालू डम्पों का जायजा लिया गया तो यहां डंप में बालू का स्टॉक मिला ही नहीं. बहरहाल खनन पदाधिकारी दरोगा राय ने कहा कि इन तीनों बालू डंप की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि पिछले 1 साल से यह तीनों डम्प संचालित नहीं थे.
गौरतलब है कि एनजीटी के रोक के बाद चोरी छिपे बालू का अवैध उत्खनन नदियों से किया जा रहा है और इन बालू को मुंह मांगी कीमत पर बिक्री की जा रही है. आपको बता दें कि बालू की क्राइशिस के कारण कई निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं.
}