रंगों का त्योहार होली : गिरिडीह में कई जगहों पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर हुआ होलिका दहन

Edited By:  |
rangon ka tyohar holi

गिरिडीह: देशभर में होली का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. त्योहार की शुरुआत होलिका दहन से की जाती है. गिरिडीह में भी यह पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है.

बता दें कि होली हिन्दुओं का महत्वपूर्ण पर्व है. होली के एक दिन पहले यानी पूर्व सन्ध्या पर होलिका का सांकेतिक रूप से दहन किया जाता है. होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व के रूप में मनाया जाता है. रविवार को गिरिडीह में भी होलिका दहन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर एक ओर जहां शहर के कुटिया मंदिर प्रांगण में मारवाड़ी समाज के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ होलिका दहन किया गया. वहीं शहर के मकतपुर चौक, बड़ा चौक, टॉवर चौक, हुट्टी बाजार, बरवाडीह, बक्सीडीह रोड, बजरंग चौक, बरगंडा चौक, पचंबा सहित शहर के विभिन्न चौक व मुहल्लों में पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर होलिका दहन की गई.