रंगदारी मांगने वाला अपराधी हथियार के साथ धराया : कारोबारियों से व्हाट्सएप कॉल के जरिए मांग रहा था रंगदारी
                                                    
                                                जमशेदपुर : खबर है जमशेदपुर की जहां पुलिस ने सुंदरनगर में कारोबारी से हथियार लहराकर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी के पास से पिस्टल एवं घटना में प्रयुक्त जीप बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि सुंदरनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अपराधी विधाता तंतुबाई इलाके के कारोबारियों और उद्यमियों से व्हाट्सएप कॉल के जरिए रंगदारी मांग रहा था. इलाके के लोगों ने इसकी सूचना सुंदरनगर थाना की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सुंदरनगर के पोस्ट ऑफिस रोड से विधाता तंतुबाई को पकड़ा है.
मामले में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुलिस ने विधाता के पास से पिस्तौल जब्त किया है. घटना में प्रयुक्त थार जीप बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा टूटा हुआ विवो कंपनी का मोबाइल, कार के पीछे वाली सीट पर लगा लोहे का एक गोल्फ स्टिक और एक कारतूस भी बरामद किया गया है.