रांची में नर्सिंग कॉलेज की छात्रा की धुनाई : डायरेक्टर ने पत्नी के साथ मिलकर पीटा, वीडियो वायरल
 
                                                    
                                                रांची : खबर है रांची से जहां नर्सिंग कॉलेज की छात्रा के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल कॉलेज के डायरेक्टर और उसकी पत्नी छात्रा के मारपीट करते नज़र आ रहे है।
पूरा मामला राजधानी रांची के ओरमांझी स्थित सनराइज कॉलेज ऑफ नर्सिंग की बताई जा रही है। आपको बता दें कि किसी बात को लेकर कॉलेज के डायरेक्टर और उनकी पत्नी के साथ छात्रा की कहासुनी हुई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी कि डायरेक्टर और उनकी पत्नी ने छात्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी।
जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसे बुरी तरह पटक-पटक कर पीटा। वहीँ कुछ छात्राएं इसका विरोध भी करती नजर आईं। पूरी घटना को वहां मौजूद एक छात्रा ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
मारपीट का आरोप कॉलेज के डायरेक्टर युधिष्ठिर महतो और उनकी पत्नी पर लगा है। जिसके बाद इस मामले की जानकारी छात्राओं ने ओरमांझी थाने में भी दी है।जिसके बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
