रांची में नेशनल योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप शुरु : रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा-पीएम के प्रयास से योग को फिर से वैश्विक पटल पर मिली पहचान

Edited By:  |
Reported By:
ranchi mai national yog sports champianship shuru

रांची : राजधानी रांची में शनिवार से 50वीं सब जूनियर और जूनियर नेशनल योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आगाज हो गया. चार दिनों तक चलने वाले इस चैंपियनशिप का उद्घाटन रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया.

चैंपियनशिप में देश के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग साढ़े नौ सौ प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इनके अलावा छह सौ लोग योग से जुड़े प्रशिक्षक और अन्य लोग शामिल हो रहे हैं.

इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और अन्य गणमान्य लोगों ने योग से जुड़े एक स्मारिका का भी विमोचन किया. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से योग को एक बार फिर से वैश्विक पटल पर पहचान मिली. इसका परिणाम है कि आज पूरी दुनिया 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाती है. दुनिया के लगभग पौने दो सौ देश में योग का आयोजन किया जाता है.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया आज योग के फायदे से अवगत है और इसका अनुकरण कर रही है.