रांची में भारत-दक्षिण अफ्रिका के बीच वनडे मैच जारी : भारत ने 25 ओवर में अब तक 2 विकेट पर 179 रन बनाए
रांची:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज रांची में खेला जा रहा है.दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतकी टीमअभीबल्लेबाजीकर रही है.
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया है. भारत ने अब तक 2 विकेट पर 179 रन बना लिए हैं. भारत के लिए रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने उतरे. लेकिन वे ज्यादा समय तक विकेट पर नहीं टिक सके. 18 रन पर आउट हो गये. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को संभाला. लेकिन रोहित ने भी अभी-अभी 57 रन पर आउट हो गये. नये बैट्समैन ऋतुराज गायकवाड़ विराट के साथ खेलने मैदान पर आये हैं.
इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया की नजरें सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल करने पर हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 के खिलाड़ी इस प्रकार
भारत:रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
दक्षिण अफ्रीका:रेयान रिकेल्टन,क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर),एडेन मार्करम (कप्तान),मैथ्यू ब्रिट्जके,टोनी डि जॉर्जी,डेवाल्ड ब्रेविस,मार्को यानसेन,कॉर्बिन बॉश,प्रेनेलन सुब्रायेन,नांद्रे बर्गर,ओटनिल बार्टमैन.