रांची में दिनदहाड़े चोरी : अपराधियों ने बंद घर में की लाखों की चोरी, लोगों ने एक चोर को पकड़ा

Edited By:  |
ranchi mai dindahare chori

रांची: बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां अपराधियों ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र में बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की है. वहीं स्थानीय लोगों ने चोरी करने आये तीन युवकों में से एक को पकड़ा है. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है.

बता दें कि रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों को पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है. कुछ घंटों के लिए घर बंद करना एक परिवार को महंगा साबित हुआ है. बंद घर को अपराधियों के द्वारा निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.

अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाली उमा देवी ने बताया कि सुबह11बजे के आसपास अपने बेटी के घर गई थी. इस दौरान पड़ोसी के द्वारा फोन कर जानकारी दी गई कि उसके घर पर दिनदहाड़े चोरी की जा रही है. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से एक चोर को पकड़ा भी गया और अन्य भागने में सफल रहे. भागने वाले चोरों ने कीमती गहना सहित नगद चोरी की है. वहीं इस दौरान जब उमा देवी घर पहुंची तो देखी उसके घर पर रखे कीमती सामान की चोरी हो गई. फिलहाल अरगोड़ा थाना की पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज की गई है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ भी किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट---