रांची में बीच सड़क पर मोटरसाइकिल में लगी आग : विधायक अनूप सिंह ने खुद मोर्चा संभाल आग बुझाने लगे, आग पर पाया गया काबू

Edited By:  |
ranchi mai beech sadak per motercycle mai lagi aag

रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से जहां कचहरी चौक स्थित बेरमो विधायक अनूप सिंह के आवास के समीप बीच सड़क पर अचानक बुलेट में आग लग गई. बाइक धू धू कर जलने लगी. बाइक से निकलती आग की ऊंची लपटों के साथ सड़क पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. कुछ लोग एहतियातन सड़क किनारे रुक गये वहीं कुछ लोग सड़क पर आते जाते रहे.



बता दें कि कचहरी चौक स्थित विधायक आवास के पास सड़क पर बाइक में लगी आग से मची हंगामे के बीच पहुंचे बेरमो विधायक ने साहस का परिचय देते हुए खुद ट्रैफिक का जिम्मा संभाल कर सड़क पर उतर ट्रैफिक इंस्पेक्टर के रूप में लोगों को रोकने लगे और अगलगी से लोगों को दूर करने लगे. आग की लपटे इतनी ऊंची थी की बिजली के खंभों को भी अपनी चपेटे में ले ली और फिर बिजली की तार से भी ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी. यह घटना करीब 45 मिनट तक चलता रहा. आग का भीषण रूप देख बेरमो विधायक अनूप सिंह ने अपने घर से पाइप के सहारे पानी लेकर बाइक को बुझाने में लग गये. इतना ही नहीं आग बुझाने वाले यंत्र से खुद आग को काबू करने लगे. सड़क पर उनका यह रूप देख कोई नहीं बता पा रहा था कि ये विधायक हैं. हर किसी को लग रहा था कि मानो वे पुलिस से हैं तो कभी दमकल विभाग से हैं.