रांची के पहाड़ी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ : सावन की पहली सोमवारी पर श्रद्धालु अहले सुबह से भगवान शिव की कर रहे पूजा

Edited By:  |
Reported By:
ranchi ke pahari mandir mai umri bhakton ki bhir

रांची:पहली सोमवारी पर आज राजधानी रांची समेत कई स्थानों पर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना हो रही है. इस अवसर पर रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है. बड़ी संख्या में भक्त अहले सुबह से कतारबद्ध होकर बाबा को जल चढ़ा रहे हैं.

राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर में आज अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की अपार भीड़ है. लोग कतार में लगकर 400 से अधिक सीढ़ियां चढ़कर पहाड़ पर बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण कर रहे हैं. राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा और दर्शन के लिए पहाड़ी मंदिर पहुंचे हैं. कई श्रद्धालु स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर पैदल चल कर पूरे भक्ति भाव के साथ मंदिर पहुंच कर बाबा की पूजा किये हैं. इस दौरान मंदिर परिसर बोल बम और हर हर महादेव के जयकारों से गूंज रहा है.इसके अलावा रांची और आसपास के शिव मंदिरों में भी भगवान भोलेनाथ की पूजा हो रही है.

श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर जिला प्रशासन और पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किये हैं. पहाड़ी मंदिर में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती है.