रामगढ़ उपकारा में छापेमारी : जेल के अंदर किसी तरह की कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला

Edited By:  |
ramgarh upkara mai chhapemari

रामगढ़ : बड़ी खबर रामगढ़ से जहां उपकार में डीसी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. पिछले दिनों धनबाद जेल में हुई गोलीकांड के मद्देनजर रेड किया गया.


बता दें कि धनबाद मंडल कारा में अमन सिंह की हत्या के बाद राज्य के सभी जेल को हाई अलर्ट मोड में रखा गया है. इसी को लेकर जेलों में छापेमारी और निरीक्षण लगातार की जा रही है. आज इसी कड़ी में डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर रामगढ़ जिले के छत्तरमांडू के चाहा स्थित रामगढ़ उपकारा में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने तीन घंटे तक सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में जेल के एक-एक कैदी के वार्ड व ब्लॉक की तलाशी ली गई. छापेमारी के दौरान उपकारा के अंदर किसी तरह की कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.