रामगढ़ में नक्सलियों का तांडव : लेवी को लेकर सयाल आउटसोर्सिंग में ड्रिल मशीन को फूंका, चालक और खलासी के साथ की मारपीट

Edited By:  |
ramgarh mai naxaliyon ka tandav

रामगढ़ : बड़ी खबर रामगढ़ से जहां जिले के सीमावर्ती इलाके हजारीबाग के सयाल आर ए माइनिंग में बीती देर रात नक्सलियों ने ड्रिल मशीन को आग के हवाले कर दिया. वहीं ड्रिल मशीन के चालक और खलासी के साथ मारपीट भी की. चालक का मोबाइल फेंक दिया. इसके बाद केबिन में दो राउंड फायरिंग भी कर दी.


बताते चलें कि हजारीबाग के सयाल आर ए माइनिंग में बीती रात हथियारबंद 4 नक्सलियों ने लेवी की मांग को लेकर ड्रिल मशीन में आग लगा दिया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर भुरकुंडा पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

मामले में एसडीपीओ वीरेन्द्र चौधरी ने फोन पर बताया कि नक्सली संगठन टीपीसी के दिवाकर गांझू गिरोह के द्वारा लेवी की मांग को लेकर घटना का अंजाम दिया गया है.