राज्यपाल संतोष गंगवार पहुंचे देवघर : बाबा मंदिर में की पूजा अर्चना, भगवान शिव से मांगा आशीर्वाद
देवघर : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को देवघर पहुंचे. देवघर एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद राज्यपाल सीधे बाबा वैद्यनाथ मंदिर पहुंचे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की.
देवघर बाबा मंदिर पहुंचने पर राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद मंदिर के पुरोहितों ने उन्हें मंत्रोच्चारण के साथ संकल्प कराया. इसके बाद उन्हें मंदिर के गर्भगृह ले जा कर बाबा वैद्यनाथ की पूरे विधि विधान से पूजा और अभिषेक कराया गया. इस दौरान जिला उपायुक्त विशाल सागर,एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
राज्यपाल ने बाबा वैद्यनाथ की पूजा अर्चना के बाद कहा कि देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाना चाहिए. इसके अलावा वह जिस जगह से आते हैं वहां नाथ संप्रदाय रहते हैं और शिव के भक्त होते हैं. यही कारण है कि जब भी मौका लगता है पूजा करते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाबा वैद्यनाथ से उन्होंने पूरे प्रदेश की मंगल कामना की है.
}