राजकीय श्रावणी मेला 2025 : देवघर के दुम्मा में श्रावणी मेला का हुआ शुभारंभ, पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की पूजा

Edited By:  |
Reported By:
rajkiye shravni mela 2025

देवघर : बिहार-झारखंड की सीमा स्थित दुम्मा में राजकीय श्रावणी मेला 2025 का गुरुवार को विधिवत उद्घाटन किया गया. झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, संजय यादव एवं दीपिका पांडेय सिंह के अलावा विधायक सुरेश पासवान,उदय शंकर सिंह और जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में मासव्यापी श्रावणी मेला का उद्घाटन किया गया.

सबसे पहले झारखंड प्रवेश द्वार पर तीर्थ पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की गई. इसके बाद वहां मौजूद गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फीता काटने के बाद मंच से दीप प्रज्वलित कर इस राजकीय मेला का शुभारंभ किया गया.

आपको बता दें कि सावन मास 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है. लेकिन पूर्णिमा तिथि होने के कारण इसका विधिवत उद्घाटन गुरुवार यानि आज किया गया.

इस मौके पर पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि इस बार मेला में AI तकनीक से सभी गतिविधियों की निगरानी की जा रही है. किसी भी कांवरियों को कोई भी समस्या या जानकारी लेना है वह जगह जगह मौजूद Q आर कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. श्रावणी मेला का उद्घाटन होने के बाद बिहार के सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा से जल लेकर काँवरिया पथ से कांवरियों का बाबाधाम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. पूरे काँवरिया पथ पर कांवरियों के लिए सभी सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया कराई गई है जिसका गुणगान काँवरिया भी कर रहे हैं.