रघुवर दास पहुंचे जमशेदपुर : कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, कहा-बहुत जल्द भाजपा की सदस्यता ग्रहण करुंगा
Edited By:
|
Updated :27 Dec, 2024, 07:59 PM(IST)
जमशेदपुर:ओड़िशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास शुक्रवार को अपने शहर जमशेदपुर पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया.
रघुवर दास ने कहा कि प्रभु जगन्नाथ की पावन धरती ओड़िशा मेरा कर्म क्षेत्र रहा है और आज महाप्रभु जगन्नाथ की इच्छा से ही मैं फिर अपने जन्म भूमि और कर्मभूमि में वापस लौटा हूं. उन्होंने कहा कि एक राज्यपाल के रूप में मेरा14महीने का कार्यकाल रहा है और मुझे लोगों का बहुत प्यार, साथ एवं स्नेह मिला है और अब फिर मैं अपनी झारखंड की भूमि पर जनहित का कार्य करुंगा.
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करूंगा और पार्टी मुझे जो भी पद प्रदान करेगी उसे स्वीकार कर पूरी तत्परता के साथ जनता की सेवा करूंगा.
जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट---