रफ्तार का कहर : हाइवा और ऑटो में सीधी टक्कर होने से 9 लोग घायल, 2 की स्थिति गंभीर

Edited By:  |
Reported By:
rafataar ka kahar

साहेबगंज : बड़ी खबर साहेबगंज से जहां रांगा थाना क्षेत्र के तालबाड़िया के पास टेम्पू और हाइवा की सीधी टक्कर में टेम्पू में सवार 9 लोग घायल हो गए. घायलों में 2 की हालत गंभीर है. दुर्घटना में सभी घायलों को बरहरवा स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रुप से घायल 2 लोगों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि ऑटो बरहेट की तरफ से बरहरवा की ओर जा रहा था. जबकि विपरीत दिशा से हाइवा सामने से आ रहा था. इसी दौरान टेम्पू का संतुलन बिगड़ गया और सीधे हाइवा के सामने टकरा गया. जिससे टेम्पू पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में ऑटो पर सवार यात्री बुरी तरह घायल हो गया. घायलों को आनन- फानन में वहां उपस्थित ग्रामीणों ने बरहरवा स्वास्थ केंद्र में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया. दुर्घटना में गंभीर रुप से 2 घायलों को बाहर रेफर कर दिया गया है.

}