रफ्तार का कहर : साहेबगंज में बस और हाइवा में सीधी टक्कर होने से कई यात्री घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
rafataar ka kahar

साहेबगंज : बड़ी खबर साहेबगंज से जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करमटोला के पास यात्री बस की हाइवा से सीधी टक्कर हो गई. हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को सदर अस्पताल भेजा.



बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करमटोला के एनएच 80 पर गोड्डा से चलकर साहेबगंज आ रही यात्री बस की हाइवा से टक्कर होने से कई यात्री घायल हो गये हैं. घटना के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और पहले घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का इलाज चल रहा है.


लोगों का कहना है कि हाइवा डीआर 10जी बी 5588 साहेबगंज से मिर्जाचौकी की ओर जा रहा था. इसी बीच कांवरिया यात्री बस से सीधी टक्कर हो गई. घटना में बस में बैठे कई यात्री घायल हो गए.