रफ्तार का कहर : चतरा में सड़क हादसे में 1 शख्स की मौत, 2 घायल, आक्रोशित लोगों ने किया घंटो सड़क जाम

Edited By:  |
rafataar ka kahar

चतरा : बड़ी खबर चतरा से जहांसदर थाना क्षेत्र के चतरा-सिमरिया मुख्य पथ पर हांसबो गांव के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बारात जाने के लिए निकले 3 लोगों को रौंद दिया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने रोड जाम हटवाया.

बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के हांसबो गांव के समीप सभी लोग बारात जाने के लिए सड़क पर खड़े थे. इसी दौरान सिमरिया से तेज गति से आ रही बलेनो कार ने सड़क किनारे खड़े 3 लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में तुला राणा नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में 2 लोग घायल हो गये.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चतरा-सिमरिया मुख्य पथ को घंटों जाम रखा. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटवाया. इसके बाद मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं ग्रामीणों की तत्परता के बाद पुलिस की टीम ने उक्त बलेनो वाहन को जब्त कर लिया है.