पूर्णिया से दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरु : दिल्ली से पहली फ्लाइट पहुंची पूर्णिया, यात्रियों ने कहा-छठ पर्व में घर आने का हुआ सुखद एहसास

Edited By:  |
purniya se delhi ke liye sidhi flight seva shuru

पूर्णिया : महापर्व छठ के दूसरे दिन यानि खरना के दिन से पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सुरु हो गई है. दिल्ली से पूर्णिया के लिए पहली फ्लाइट रविवार को पूर्णिया एयरपोर्ट पर उतरी. इंडिगो की पहली फ्लाइट में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, कटिहार के सांसद तारीख अनवर के साथ-साथ पूरे विमान में यात्रियों की संख्या भरी थी.

इस अवसर पर यात्रियों ने बताया कि उन्हें खुशी हो रही है की छठ पर्व में अपने घर आने का उन्हें सुखद एहसास हुआ है. वहीं सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आज से पूर्णिया से दिल्ली के लिए उड़ान चालू हो गई है और इसके लिए हम सब लगातार प्रयासरत थे. यात्रियों ने भी काफी खुशी महसूस किया है.

वहीं कटिहार सांसद तारीख अनवर ने कहा कि जल्दी ही पूर्णिया एयरपोर्ट से देश के अन्य शहरों को जोड़ा जाएगा. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि छठ के मौके पर सरकार ने1100स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी लेकिन पांच भी स्पेशल गाड़ी नहीं दिखी. छठ त्योहार के मौके पर भी सरकार द्वारा झूठ बोलना सही नहीं है.

पूर्णिया से जेपी मिश्रा की रिपोर्ट--