पूर्णिया में मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती : मंत्री लेसी सिंह ने CM नीतीश को भारत रत्न देने की उठाई मांग
पूर्णिया: टाउन हॉल में शनिवार को भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर बिहार सरकार की खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, भागलपुर के पूर्व सांसद व गोपालपुर के विधायक बूलो मंडल, रुपौली विधायक कलाधर मंडल समेत कई नेता मौजूद रहे. सभी ने कर्पूरी जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि आज के दौर में कर्पूरी ठाकुर के नाम पर कई दल राजनीति करते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके सच्चे हिमायती हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर के विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं और उसके सच्चे हकदार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं. मंत्री लेसी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं, युवाओं और बिहार के विकास के लिए काफी काम किया है. कर्पूरी ठाकुर के पद चिह्न पर चलते हुए वे गरीबों का सबसे बड़ा मसीहा है. उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए.
पूर्णिया से अमित कुमार की रिपोर्ट --