प्रशासन अलर्ट : होली एवं शब-ए-बारात पर सुरक्षा को लेकर सभी चौक चौराहों पर है पुलिस बल की तैनाती

Edited By:  |
prashasan alert

लोहरदगा : होली एवं शब-ए-बारात को लेकर लोहरदगा जिला प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गई है. सभी थाना प्रभारियों और बीडीओ को अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.


पुलिस हुड़दंग करने वाले लोगों पर सख्ती से निपटेगी. जिले के सभी चौक चौराहा पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. अल्पसंख्यक मोहल्ला व टोला पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. यहां सादे लिबास में पुलिसकर्मी रहेंगे. लोहरदगा जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि त्योहार को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं.