पुलिस को मिली बड़ी सफलता : चोर गिरोह के 4 सदस्य अरेस्ट, चोरी के जेवरात , मोटरसाइकिल और लैपटॉप बरामद

Edited By:  |
police ko mili badi  safaltaa

लोहरदगा: बड़ी खबर लोहरदगा से जहां पुलिस ने चोर गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास सेजेवर,बाइक, मोबाइलऔर लैपटॉप बरामद किया गया है.

चोरी की घटना पर नकेल कसने के लिए एसपी आर रामकुमार के निर्देश पर एसडीपीओ बीएन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी करते हुए तकनीकी एवं गुप्तचर के सहयोग से 4 अपराधियों को हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार अपराधी कार्तिक उरांव,राजा उरांव,विनोद कुमार उर्फ गुड्डू और राशिद अंसारी है.

पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से अपाची मोटरसाइकिल जे0ए0 03 जे0 1486, एच०पी० लैपटाप - 01, सैमसंग कंपनी का की-पैड मोबाइल-01, आई०टेल कंपनी का की-पैड मोबाइल-01 सैमसंग का एण्ड्रोयड मोबाइल-01, एक ड्रील मशीन कीट बॉक्स, एक निकोन कंपनी का कैमरा, चाँदी का चेन-01 पीस, सोने का चेन-01 पीस, पायल -03 जोड़ा, सोने की अंगुठी- 01 पीस, सोने का कानबाली-01 जोडा, सोने की नथुनी-01, सोने का बेसर-02 पीस, चांदी का बिछिया-05 जोडा, चांदी की अंगुठी- 01 पीस चांदी का विस्कीट -03 पीस, चांदी का सिक्का -08 पीस, लोहा का सिक्का - 01 पीस बरामद किया है.

}