पुलिस को मिली बड़ी सफलता : सरायकेला में बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ महिला गिरफ्तार

Edited By:  |
police ko mili badi safalta

सरायकेला : बड़ी खबर सरायकेला से जहां पुलिस ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर बेचती एक महिला ड्रग पैडलर को अरेस्ट कर लिया है. महिला के पास से पुलिस ने कुल 230 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया है.


मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने बताया कि आदित्यपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुस्लिम बस्ती में एक महिला ब्राउन शुगर की तस्करी कर रही है. इसके बाद फौरन टीम गठित कर मुस्लिम बस्ती के अहमद गली में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 38 वर्षीय नाजमुन निशा नामक महिला को अरेस्ट कर लिया है. इसके पास तलाशी लेने के क्रम में एक काले रंग के पॉलिथीन में कुल 230 पुड़िया, 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है.