पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : नक्सली संगठन टीएसपीसी के रीजनल कमांडर वीरप्पन उर्फ भास्कर हथियार के साथ गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :01 Sep, 2022, 03:59 PM(IST)
चतरा : बड़ी खबर चतरा से जहां प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अमेरिकन मेड राइफल और भारी मात्रा में कारतूस के साथ रीजनल कमांडर वीरप्पन उर्फ भास्कर को सिमरिया थाना क्षेत्र के कासियातु जंगल से अरेस्ट कर लिया है.
एसपी राकेश रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रीजनल कमांडर वीरप्पन उर्फ भास्कर की गिरफ्तार की जानकारी दी है.
}