पुलिस के हत्थे चढ़े गैंगरेप के आरोपी : स्पीडी ट्रायल के तहत दी जाएगी सजा, भेजे गए जेल

Edited By:  |
Reported By:
police ke hatthe chadhe gangraip ke aaropi

कटिहार : खबर है कटिहार से जहां 9 नवंबर को हसनगंज थाना में हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने सभी नामजद अभियुक्तों को धर दबोचा है। पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है जिसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि दुष्कर्म के मामले में तीन नामजद अभियुक्त के खिलाफ हसनगंज थाना में पीड़ित पक्ष ने एफ आई आर दर्ज किया गया था। जिसमें एक बमबम शाह को 11 नवंबर को ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसडीपीओ ओम प्रकाश जी ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर हसनगंज थाना क्षेत्र से घटना में संलिप्त दो अन्य नामजद अभियुक्त हरिहर यादव एवं विष्णु कुमार मंडल जो दोनों हसनगंज थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं और पैसे से टेंपो चालक हैं छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।

वही एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सभी आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द से जल्द सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी।