पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ : चतरा-पलामू बॉर्डर पर जंगल में पुलिस जवान नक्सलियों का दे रही मुंहतोड़ जवाब
Edited By:
|
Updated :07 Jul, 2023, 07:13 PM(IST)
Reported By:
चतरा : बड़ी खबर चतरा से जहां एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली झारखंड जगुवार की टीम से नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. कुन्दा थाना क्षेत्र के चतरा-पलामू बॉर्डर पर स्थित अनगड़ा जंगल में मुठभेड़ चल रहा है.
प्रतिबंधित रिजनल कमांडर आक्रमण गंझू के दस्ते के साथ मुठभेड़ चल रहा है. अभी भी हो रही छिटपुट फायरिंग. जंगल की घेराबंदी कर कुन्दा पुलिस व सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. एसपी कर रहे कार्रवाई की मॉनिटरिंग. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिल सकती है. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर बताई जा रही है.