पीएम ने लोगों से किया सीधा संवाद : गिरिडीह में संकल्प यात्रा के दौरान लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ
Edited By:
|
Updated :09 Dec, 2023, 06:59 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह : भाजपा द्वारा आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का गिरिडीह के राजधनवार प्रखंड के बरजो पंचायत में आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर संकल्प यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत की.
गिरिडीह में संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्षेत्र के लाभुकों से सीधा संवाद किया. कई लाभार्थियों को पीएम आवास योजना,आयुष्मान योजना,जल कल्याण योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ. प्रधानमंत्री से संवाद करके और योजनाओं का लाभ प्राप्त कर क्षेत्र के लोग काफी खुश नजर आ रहे थे.
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव,पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह, प्रणव वर्मा समेत भाजपा के अन्य नेता शामिल हुए.