PM Modi का मिशन झारखंड : चतरा में बोले प्रधानमंत्री, शहजादे को अपनी उम्र से भी कम सीटें मिलेगी, झारखंड सरकार पर भी आरोपों की बौछार

Edited By:  |
Reported By:
PM Modi's Mission Jharkhand: Prime Minister said in Chatra, Prince will get less seats than his age, Jharkhand government also showered with allegatio

चतरा : पीएम मोदी फिर झारखंड दौरे पर आये. चतरा के सिमरिया में चुनावी जनसभा में शामिल हुए और जय जोहार से संबोधन शुरू किया. चतरा की धरती से मां भद्रकाली को प्रणाम किया. पीएम मोदी ने कहा कि वो चुनाव की नहीं दिल की बात करने आये हैं. सभा में भीड़ देखकर वो गदगद हो गये और कहा कि आज की भीड़ 4 जून के नतीजे बता रही है. इंडी अलायंस वाले अपनी हार मान चुके हैं.

ये देश को बचाने का चुनाव है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इंडी अलायंस के बड़े नेता ने कहा कि कांग्रेस ने कहा कि छोट-छोटे दलों को कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए. पीएम ने कहा कि इतनी निराशा घर कर गयी है कि अपनी पार्टी का अस्तित्व खत्म कर देना चाहिए. ये और कोई नही जेएमएम ने कहा है. अपोजिशन को विश्वास हो गया है कि हम सामने कहीं भी नहीं हैं. मैं बड़ी जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि जहा-जहा विधानसभा के चुनाव हुए हैं या आने वाले दिनों में होंगे भारी बहुमत से हमारी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने से फिर एक बार मोदी सरकार की आवाज आ रही है. ये देश को बचाने का चुनाव है, देश के भविष्य को सुनिश्चित करने का चुनाव है.

शहजादे को उम्र से भी कम सीटें मिलेगी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे को अपनी उम्र से भी कम सीट मिलने जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस के ठिकानों से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं. यहां मंत्री, मंत्री का पीएस, पीएस का भी नौकर भ्रष्टाचार में डूबा है. यहां नोटों के पहाड़ उगाने का काम जेएमएम और कांग्रेस ने किया है. बेशर्मी देखिए इतने नोट निकलने के बाद शर्म से आंख झूक जानी चाहिए, लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. कर्मचारियों के घरों से करोड़ों निकल रहे हैं. मालिकों के घर से कितना निकलेगा. पीएम मोदी ने कहा ये किसका पैसा है, इन्हे जेल जाना चाहिए या नहीं. ये पैसा झारखंड के लोगों का है. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों पर कौन कार्रवाई कर सकता है. आपका बेटा मोदी ये काम करेगा. ये न काम करेंगे और न करने देंगे. ये खुद को भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं करते हैं. मोदी जो काम करता है उसे भी रोकने का काम करते हैं.

'झारखंड सरकार विकास की राह में रोड़ा'

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मैं एक गरीब परिवार का हूं. भूख क्या होती है. ये मुझे पता है. इसलिये मैं चाहता हूं की कोई भूखा न सोये. लेकिन रासन बांटने की व्यवस्था को भी इनलोगों ने तबाह कर दिया है. मोदी ने हर घर नल जल पहुंचाने के लिए नल जल योजना शुरू की. लेकिन यहां सरकार जान बूझकर लोगों तक लाभ नहीं पहुचा रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने सिमरिया में केंद्रीय विद्यालय भी खोला. सड़को की कनेक्टिविटी भी दुरुस्त किया जा रहा. भ्रष्टाचार में डूबी गठबंधन की सरकार यहां विकास नही होने देना चाहती है. इस सरकार को रोजी रोटी की चिंता नहीं है. यहां के लोग अगर आगे बढ़ गए तो उनके दुकान का क्या होगा. पीएम मोदी ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस को आपके बच्चे के भविष्य की चिंता नहीं है. यहां की सरकार ने एक ही उद्योग लगाया है, अफीम उद्योग, यह काला खेल सरकार के संरक्षण में चल रहा है.

'आपकी वोट की ताकत ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया'

पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान जय श्री राम के नारे लगाये और कहा कि अयोध्या में भगवान राम 500 वर्षों के बाद लौटे. मर्यादा पुरुषोत्तम कैसे बनें, 14 वर्ष आदिवासी के बीच रहे और यही वनवास उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम बना दिया. साथ ही पीएम ने कहा कि कांग्रेस झामुमो को आदिवासी का गौरव बर्दास्त नहीं हो रहा. देश की आदिवासी महिला आज सर्वोच्च पद पर हैं ये मोदी ने नहीं बनाया, ये आपके वोट ने बनाया है. कांग्रेस और उनके साथी ये पचा नहीं पा रहे हैं कि ये राष्ट्रपति कैसे बन गयीं. राष्ट्रपति का पद इतना महत्वपूर्ण होता है कि उनका अपमान नहीं करना चाहिए. अभी हमारी राष्ट्रपति श्री राम की पूजा करने गयी थी और अब ये कांग्रेस कह रही है कि राम मंदिर को गंगाजल से धोएंगे. ये राष्ट्रपति का अपमान है कि नहीं है. ये नारी का अपमान है कि नहीं है. हिंदुस्तान ऐसे लोगो को माफ कर सकती है क्या ? ये लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस आएगी तो संपत्ति की जांच कराएगी. ये लूटना चाहते हैं और मोदी दीवार बनकर खड़ा है. हम सबको बहुत चौकन्ना रहने की जरूरत है. आपका पूरा का पूरा आरक्षण छीन कर मुसलमान को देना चाहते हैं क्या आप तुष्टिकरण की राजनीति करना चाहते हैं. दलित आदिवासी के जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. 20 मई को आपका वोट सुरक्षा का ढाल बनेगा. पीएम मोदी ने चतरा से कालीचरण सिंह और हजारीबाग से मनीष जायसवाल के पक्ष में वोट करने की अपील की. इन दोनों को वोट देने से वोट मुझे मिलेगा.

}