पटना जंक्शन लूटकांड का 72 घंटे में खुलासा : नकली पुलिस बनकर 22 लाख लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Patna : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पुलिस ने पटना जंक्शन लूटकांड मामले में 2 आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. 29 और 30 दिसंबर की रात 2 लुटेरों ने लाखों रुपये लूट कर फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 और 7 पर 29 और 30 दिसंबर की रात नकली पुलिस बनकर 22 लाख रुपये की लूट के मामले में जीआरपी थाना की पुलिस ने महज 72 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज लूटकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा और उनके पास से 19 लाख रुपये बरामद कर लिए है.
इस मामले की जानकारी रेल एसपी डॉ. इनामुल हक ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजा और दीपक के रूप में हुई है. दीपक खुसरूपुर का रहने वाला है, जबकि राजा करबिगहिया इलाके का निवासी है. दोनों पिछले तीन महीनों से पटना जंक्शन पर पानी बेचने का काम कर रहे थे और करबिगहिया इलाके में किराए के कमरे में रह रहे थे. घटना की रात पीड़ित के पास बैग देखकर आरोपियों को शक हुआ कि वह शराब छिपाकर ले जा रहा है. इसी बहाने दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए पीड़ित को बरगलाया और प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन की बोगी में ले गए. वहां डरा-धमकाकर बैग से रुपये निकाल लिए. आरोपी खाकी जैकेट पहने हुए थे और मोबाइल में जीआरपी थानेदार के नाम से नंबर सेव कर रखा था, जिससे पीड़ित को डराया गया.
पुलिस ने राजा के पास से 9 लाख और दीपक के पास से 10 लाख रुपये बरामद किए हैं. शेष रकम की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है. रकम ज्यादा होने के कारण इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दे दी गई है, जो अपने स्तर से जांच कर रहा है.
पटना से विवेक कुमार रॉय की रिपोर्ट--