परिवार में मातम : 3 दिनों से लापता महिला का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

Edited By:  |
pariwar mai matam

गिरिडीह : खबर है गिरिडीह की जहां बगोदर थाना क्षेत्र के बूढाचांच जंगल में महिला का शव पेड़ से बंधा मिला है. वहां से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी तो शव की सूचना पर लोग मौके पर जुटने लगे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जा में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई.

घटना के संबंध में मृतका की बेटी पूजा कुमारी और बेटा पवन कुमार ने बताया कि मेरी मां मजदूरी का काम करती थी. बीते मंगलवार को भी काम करने गई थी लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आयी. देर रात तक इंतजार करते रहे कि माँ आयेगी लेकिन नहीं आयी. फोन लगाने पर उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ बता रहा था. सुबह होने पर आस पास के लोग सहित रिश्तेदारों के यहाँ खोजबीन करने पर कहीं पता नहीं चला. आज सुबह घटना के बारे में जानकारी मिली.