परिवार में मातम : गिरिडीह में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
pariwar mai maatam

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां पचम्बा थाना क्षेत्र के सलैया स्टेशन के पास गुरुवार को एक व्यक्ति की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पचम्बा थाना को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पचम्बा थाना प्रभारी सदल बल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.

बताया गया है कि पचम्बा थाना क्षेत्र के सलैया स्टेशन के पास गुरुवार को युवक की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई. लेकिन घटना के बाद जब मृतक की जेब तलाशी की गई तो उसमें सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में बीमारी से तंग आकर आत्महत्या करने का जिक्र है. मृतक की पहचान पचम्बा हटिया रोड निवासी राजकिशोर गुप्ता के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. सभी का रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

}