परिजनों में मातम : लातेहार में 10 वर्षीय बच्चे का शव बरामद, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
parijanon mai maatam

लातेहार : इस वक्त की बड़ी खबर लातेहार से है जहां नेतरहाट थाना क्षेत्र के बस स्टैन्ड के समीप दस वर्षीय बालक का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार दिनांक16फरवरी की रात नेतरहाट के रहने वाले 10 वर्षीय शितिज कुमार को खाना खिलाकर सोने के लिए समीप के घर में भेजी गई थी. इसी दौरान क्षितिज रहस्यमयी रूप से वहां से लापता हो गया. इसके बाद परिजनों द्वारा खोजबीन किया जा रहा था. इसी दौरान सोमवार को घर के करीब सौ फीट के दूरी पर झाड़ियों में क्षत विक्षत हालत में शव बरामद किया गया. हत्यारा द्वारा बालक के उंगली और आंख भी तोड़ फोड़ दिया गया है. इधर शव मिलने के बाद से परिजनों में मातम पसरा है. साथ ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना है. वहीं घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव की गहन तफ्तीश शुरु कर दी है. वहीं घटना स्थल को पूरी तरह बैरिकेडिंग कर सुरक्षित कर लिया गया है.

बता दें कि बालक के माता पिता नेतरहाट बस स्टैंड में होटल संचालित कर बच्चों का भरण पोषण करते हैं. इधर पूरी घटना का उद्भेदन को लेकर बरवाडीह एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित किया गया है. साथ ही तकनीकी शाखा का भी मदद लिया जा रहा है.

}