परिजनों में मचा कोहराम : साहेबगंज के गंगा घाट में दो युवक नहाने के क्रम में डूबा , तलाश जारी
साहेबगंज : खबर है साहेबगंज जिले की जहां नगर थाना क्षेत्र के पुरानी साहेबगंज ओझा टोली के पास गंगा घाट में दो युवक नहाने के क्रम में डूब गया. मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंचकर गोताखोर की मदद से डूबे दोनों युवकों की तलाश की जा रही है.
इस संबंध में कहा जा रहा है कि सकरोगढ़ निवासी तपेश पंडित का एक नाती और एक पोता यानि 2 बालक16वर्षीय सत्यम जो मैट्रिक का छात्र है और17वर्षीय शिवम जो कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था गंगा में डूब गया. बताया जा रहा है कि दोनों अपने-अपने परिवार का एकलौता संतान है.
ओझा टोली गंगा घाट में बुधवार से शक्ति महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है. इस कारण श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी. बताया जा रहा है कि दोनों युवक रिश्ते में ममेरा फुफेरा भाई है.
मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंचकर मामले में गोताखोर की सहायता से दोनों बालकों की तलाश की जा रही है. वहीं एक ही परिवार के दो किशोर बालक के गंगा में डूब जाने से परिवार जनों के बीच पूरा कोहराम मचा हुआ है.
}