Bihar News : पापा की प्रेरणा और आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ — चिराग पासवान का भावुक पोस्ट

Edited By:  |
Papa's inspiration and blessings always with me - Chirag Paswan's emotional post

बिहार:-लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है।उन्होंने लिखा कि पापा हमेशा कहते थे कि एक पिता के लिए सबसे बड़ी खुशी यह होती है जब वह अपनी संतान को खुद से आगे बढ़ते देखता है।


चिराग ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वे अपने पापा की तरह बन पाएंगे या नहीं, लेकिन उनके आशीर्वाद और सीख के सहारे वे हर दिन उनके बताए रास्ते पर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए चिराग ने लिखा आज महसूस कर रहा हूँ कि शायद पापा जहाँ भी होंगे, प्रधानमंत्री जी के साथ मेरी इस तस्वीर को देखकर खुश ज़रूर होंगे। पापा की प्रेरणा और प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अबतक एक छोटी-सी यात्रा तय कर पाया हूँ।


चिराग ने कहा कि पिता के आदर्शों और सपनों को साकार करने की बड़ी ज़िम्मेदारी उनके कंधों पर है। उन्होंने भावुक होते हुए लिखा आज जन्मदिन पर पापा की अनुपस्थिति बहुत महसूस हो रही है, लेकिन विश्वास है कि उनका आशीर्वाद हर क्षण एक तारे की तरह मुझे राह दिखा रहा है।

इस पोस्ट के साथ चिराग ने अपने पिता रामविलास पासवान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर भी साझा की,जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।