पंडरा गोलीकांड : रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह आरोपियों को दबोचा अन्य की तलाश जारी

Edited By:  |
pandra golikand

रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र में हुए गोलीकांड मामले में रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, कार, खोखा और कई मोबाइल बरामद किए हैं. सभी सामानों को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार, यह फायरिंग संजय पाण्डेय गैंग द्वारा एकतरफा की गई थी. जमीन कारोबार को लेकर 55 लाख के विवाद में गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया था. बता दें कि इस फायरिंग की घटना में तीन लोग घायल हुए थे, जिनमें सगे भाई आकाश और विकास के साथ रवि यादव शामिल हैं. फिलहाल तीनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.


फरार आरोपियों की तलाश जारी

वहीं, पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों पक्ष के अपराधी अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर पंडरा ओपी क्षेत्र के तेल मिल गली के पास पहुंचे थे. विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्ष फायरिंग करने लगे थे. रांची सिटी एसपी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई के बाद पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

रांची से नय्यर की रिपोर्ट