पलामू में अजय वर्मा हत्याकांड का उद्भेदन : पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को दबोचा

Edited By:  |
palamu mai ajay varma hatyakand ka udbhedan

पलामू: बड़ी खबर पलामू से है जहां पांकी के चर्चित अजय वर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पांकी पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त चाकू झाड़ी से बरामद किया गया है.

मामले में पुलिस ने प्रेस वार्ता में बताया कि 24.07.2024 की रात को पांकी थाना अन्तर्गत बिजली ऑफिस के सामने एक घर में हत्या की घटना हुई थी. मृतक अजय राम की पत्नी अमृता देवी के फर्दबयान के आधार पर पांकी थाना कांड सं0-99/24 दिनांक-25.07.2024 धारा- 332(1)/103(1)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर उक्त घटना के त्वरित अनुसंधान एवं उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया, पलामू के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश में एक टीम का गठन किया गया. उक्त टीम के द्वारा पुलिस निरीक्षक महोदया, पांकी अंचल, पुनम टोप्पो के नेतृत्व में उक्त घटना का उद्भेदन कर लिया गया. कांड के अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि मृतक अजय राम की पत्नी अमृता देवी के द्वारा अपने प्रेमी रंजीत कुमार उर्फ रंजीत सिंह उर्फ छोटु के साथ षड्यंत्र के तहत अपने पति अजय राम की हत्या की घटना को अंजाम दिया था.

उल्लेखनीय है कि कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त रंजीत कुमार उर्फ रंजीत सिह उर्फ छोटु की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी. पुलिस ने 30.07.2024 को गुप्त सूचना के आधार पर पांकी थाना अन्तर्गत ईमली चौक, थाना पांकी जिला पलामू से अभियुक्त रंजीत कुमार उर्फ रंजीत सिह उर्फ छोटु को गिरफ्तार कर थाना लाया और पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकारोक्ति बयान में यह स्वीकार किया कि मैं और अमृता देवी आपस में दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग कर रहे थे. इस बात की जानकारी उसके पति को हो गई थी. इसी बात को लेकर उसके पति उसे ताना मारते हुए गाली-गलौज एवं मारपीट करते रहते थे. यह बात मुझे भी कई बार बतायी तो मुझे भी काफी बुरा लगता था. इसी को लेकर एक दिन हम दोनों एक प्लान बनाये कि उसे (मृतक अजय राम) अपने रास्ते से हटा कर घर एवं खाली जमीन को 90 लाख में बेचकर पटना में ही साथ रहेंगे. उसके बाद हम दोनों मिलकर मृतक अजय राम को रात्रि में चाकू से घोप-घोप कर हत्या कर दिये. घटना को कारित करने वाले चाकू को भी अभियुक्त के निशानदेही पर लालू मैदान के पश्चिम दिशा की तरफ के झाड़ी से बरामद कर लिया गया.

}