BIG BREAKING : सावन की तीसरी सोमवारी पर बड़ा हादसा, हाजीपुर में 9 कांवरियों की दर्दनाक मौत, स्थानीय लोगों ने किया बवाल

Edited By:  |
Reported By:
 Painful death of 9 Kanwariyas in Hajipur

HAJIPUR :बिहार के हाजीपुर में सावन की तीसरी सोमवारी पर बड़ा हादसा हुआ है। बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। वहीं, इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया है।

सावन की तीसरी सोमवारी पर बड़ा हादसा

ये हादसा हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में हुआ है, जहां श्रद्धालुओं की डीजे ट्रॉली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयी और कुछ सेकेंड में ही त्राहिमाम मच गया। बताया जा रहा है कि कांवरिया जलाभिषेक करने के लिए सोनपुर के बाबा हरिहर नाथ मंदिर जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ।

9 कांवरियों की दर्दनाक मौत

जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त डीजे ट्रॉली पर 12 से 15 लोग सवार थे, जिसके बाद करंट लगने से 9 लोगों की मौत हो गयी, वहीं दो लोग बुरी तरह झुलस गये हैं। वहीं, इस हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बुरी तरह झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है।

इस हादसे पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने दुख जताया है। साथ ही राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने भी कांवरियों की मौत पर शोक जताया है।