Pahalgam Terror Attack : राहुल गांधी ने पहलगाम में आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से की मुलाकात
Edited By:
|
Updated :25 Apr, 2025, 05:50 PM(IST)
NEWS DESK : नेता प्रतिपक्ष सह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहलगाम में आतंकी हमले में घायल हुए लोगों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है. राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर पहुंचने पर कहा कि हम सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का समर्थन करने के लिए तैयार हैं.
राहुल गांधी ने कहा है कि मैं यहां यह जानने आया हूं कि क्या हो रहा है और मदद करने आया हूं. जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस भयानक कार्रवाई की निंदा की है और उन्होंने पूरे देश का समर्थन किया है. मैं घायल हुए लोगों में से एक से मिला हूं.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना मानवता पर प्रहार है, मोहब्बत और भाईचारे को मिटाने की एक शर्मनाक कोशिश है.
आतंक के खिलाफ हम सभी एकजुट हैं. हमें साथ मिलकर इन नफरती ताकतों को करारा जवाब देना होगा.