पहलगाम में आतंकी हमले के विरुद्ध जनाक्रोश मार्च : लातेहार में लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर जताया विरोध, पाकिस्तानी पीएम का किया पुतला दहन
Edited By:
|
Updated :23 Apr, 2025, 07:51 PM(IST)
Reported By:
लातेहार : कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में लातेहार में आक्रोशपूर्ण मार्च निकाला गया है. इसमें बड़ी संख्या में जिलावासी शिरकत किये.
लोगों ने आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तानी झंडा को पैर से रौंदा. साथ ही पाकिस्तानी पीएम के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया . इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और हाथों में मशाल के साथ हस्तलिखित तख्ती लेकर विरोध दर्ज कराया. नेतृत्वकर्ता राजकुमार ने आम आवाम को संबोधित करते हुए हिन्दुत्व की रक्षा को लेकर एकजुट होने का आह्वान किया. कहा कि एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे. बंटोगे तो कटोगे.