नीतीश सरकार का तोहफा : 70 हजार शिक्षक नियुक्ति को मंजूरी,शिक्षा सेवक और टोला सेवकों का वेतन हुआ डबल..

patna:- बिहार की नीतीश सरकार ने शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ ही शिक्षा सेवक,टोला सेवक एवं तालिमी मरकज को बड़ा तोहफा दी है. 1.70 लाख शिक्षकों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) जल्द की रिजल्ट देने जा रही है,वहीं नीतीश सरकार ने दूसरे चरण के लिए करीब 70 हजार पदों पर नई भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी है.
इससे संबंधित प्रस्ताव को नीतीश कैबिनेट ने मुहर लगा दी है.इसके अनुसार दूसरे चरण में कुल 69 हजार 692 शिक्षकों की भर्ती बीपीएससी द्वारा की जाएगी.यह भर्ती छठी क्लास से 12 नवी क्लास तक के लिए की जाएगी.11-12 वीं तक के लिए 11830, 9-10 वी तक के लिए 18880 और 6-8 वी तक के लिए 31982 पदों पर भर्ती की जाएगी.
नीतीश कैबिनेट ने शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के साथ ही कुल 45 एजेंडो पर मुहर लगाई है.इसमें विकास मित्र का मनदेय 13700 रूपये से बढा़कर 25 हजार कर दिया है.इन विकास मित्रों के कार्यों का दायरा भी बढ़ाया जाएगा.विकास मित्र के साथ ही शिक्षा सेवक और तालिमी मरकज का मनदेय बढ़ाने का फैसला नीतीश सरकार ने लिया है.इन्हें अब 11 हजार के बजाय 22 हजार प्रतिमाह मानदेय मिलेगा.इसके साथ ही प्रधानाध्यापक की नियुक्ति के लिए अनुभवो की सीमा 10 साल से घटाकर 8 साल कर दी गई है.आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए दो सिलेंडर एवं चूल्हा देने का ऩिर्णय लिया गया है.इससे 1 लाख 15 हजार 9 आंगनवाड़ी केन्द्रों को फाईदा मिलेगा.