नीरु शांति भगत ने झामुमो का थामा दामन : आजसू से त्याग पत्र देने के बाद समर्थकों के साथ झामुमो में हुई शामिल
Edited By:
|
Updated :12 Apr, 2025, 04:07 PM(IST)
रांची : आजसू के संस्थापक सदस्य रहे कमल किशोर भगत की पत्नी नीरु शांति भगत ने शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया है. आजसू से त्यागपत्र देने के बाद उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गई.
आजसू से त्याग पत्र देने के बाद नीरु शांति भगत ने अपने कई समर्थकों के साथ झामुमो की सदस्यता ली. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने पार्टी का पट्टा पहनाकर उन्हें जेएमएम में शामिल किया है. उनके साथ आजसू रांची जिला कमेटी से आशुतोष सिंह ने भी झामुमो का दामन थामा है.
नीरु शांति भगत ने बताया कि वह हेमंत सोरेन की व्यवहार से प्रभावित थी. वहीं कमल किशोर भगत ने जो सपना देखा था वह सपना अधूरा रह गया था. झारखंड मुक्ति मोर्चा में आकर वो उस सपने को पूरा करेंगी.