निगरानी विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : जहानाबाद सदर प्रखंड में कार्यरत राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार को 5000 रुपये घूस लेते दबोचा

Edited By:  |
nigrani vibhag ki team ne ki badi karrawai

जहानाबाद : बड़ी खबर बिहार के जहानाबाद से है जहां जिले के सदर प्रखंड के राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार को निगरानी की टीम ने 5000 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि सदर प्रखंड के राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार ने अपने कार्यालय में ही दखल खारिज करने के लिए एक रिटायर्ड वायु सेवा के अधिकारी पुष्कर कुमार से जमीन की दाखिल खारिज के एवज में 5000 रुपये की मांग की थी. इसके बाद पुष्कर कुमार ने निगरानी विभाग की टीम से इसकी शिकायत की. इसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने अपने थाने में मामला दर्ज कर सदर प्रखंड के पुराने कार्यालय से अविनाश कुमार को 5 हजार रुपये लेते रंगेहाथ पकड़ा है. गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम ने अब आगे की कार्रवाई के लिए कर्मचारी को अपने साथ पटना ले गई है.

इस मामले में फरियादी पुष्कर कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से मैं अपने जमीन के दाखिल खारिज के लिए उनके पास ऑनलाइन आवेदन किया था जिसको कर्मचारी के द्वारा एक बार रिजेक्ट कर दिया गया था. जब इस बात की जानकारी लगाने हम उनसे मिले तो इन्होंने सीधा हमसे 5000 रुपए की मांग कर दी. इसकी शिकायत हमने निगरानी विभाग की टीम को दिया. निगरानी विभाग की टीम ने मामले की जांच कर कार्यालय में पहुंचा जहां कार्यलय में ही कर्मचारी को पैसा लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है.

जहानाबाद से चन्दन मिश्रा की रिपोर्ट--