NIA और झारखंड ATS की बोकारो में भी छापेमारी : अधिकारियों ने 2 लोगों से की पूछताछ, कुछ सामान बरामद होने की सूचना
Edited By:
|
Updated :18 Dec, 2023, 05:10 PM(IST)
Reported By:
बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से जहां NIA और झारखंड एटीएस की टीम चंदनकियारी के सूतरीबेड़ा गांव में छापेमारी कर दो लोगों से पूछताछ की है.
बताया जा रहा है कि चंदनकियारी के सूतरीबेड़ा गांव में NIA और झारखंड एटीएस की टीम ने गांव के हाफिज असगर और अजहर कलाम नामक व्यक्ति से पूछताछ किया है. पूछताछ के दौरान कुछ सामानों को भी जब्त किया गया है. हालांकि NIA और झारखंड एटीएस के अधिकारी मीडिया को किसी भी जानकारी देने से बचती नजर आई.
}