NH के अधिकारियों को निर्देश : सांसद संजय सेठ ने NHAI के ईस्टर्न जोन के CGM से टेलीफोन पर चांडिल से जामडीह तक खराब सड़क मरम्मत करवाने की बात कही

Edited By:  |
nh ke adhikariyo ko nirdesh

सरायकेला:रांची लोकसभा सांसद संजय सेठ ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ईस्टर्न जोन के सीजीएम आरसीपी सिंह से बात कर ‌ चांडिल गोल चक्कर से जामडीह तक खराब सड़क के मामले को लेकर टेलीफोन पर तत्काल मरम्मत करने को कहा.

ईस्टर्न जोन के सीजीएम आरसीपी सिंह ने अभी तत्काल रोड के गड्ढे को भरने के कार्य करने के लिए नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देश दिया एवं अक्टूबर तक पक्की सड़क भी बनाने की बात कही है.